ज़िंदगी और ज़माने की कशमकश से घबराकर
मुझसे मेरे लड़के पूछते हैं कि आप ने हमें पैदा क्यों किया ?
और मेरे पास इसके सिवा कोई जवाब नहीं है कि मेरे बाप ने भी मुझसे बिना पूछे मुझे पैदा किया था। मेरे पिता से बिना पूछे उनके पिता ने उन्हें पैदा किया था।
और मेरे बाबा से बिना पूछे उनके पिता जी ने
उन्हें...ज़िंदगी और ज़माने की कशमकश पहले भी थी और अब भी है।
शायद ज़्यादा। आगे भी होगी, शायद और ज़्यादा।
तुम नई लीक धरना।
अपने बेटों से पूछकर उन्हें पैदा करना।
हरिवंश राय बचन
नन्हे नन्हे से कदम उठाओ – वन स्टेप एट ए टाइम
3 days ago
2 comments:
sundar rachana padhbane k liye dhanyabad.
vishal
नई लीक ? अमिताभ और अभिषेक ? बच्चन जी की आत्मा को अब तो संतोष होना चाहिए। उनके पिता जी को कैसा बेटा मिला था यह तो पता नहीं, पर बच्चन जी भाग्यशाली थे यह पक्का है।
Post a Comment